Thursday, January 5, 2012

जनवरी में प्रदर्शित होने वाली फिल्मे




नाम प्लेयर

रिलीज कि तारीख- जनवरी

निर्देशक- अब्बास-मस्तान

पात्र- अभिषेक बच्चन, सोनम कपूर, बाबी देओल बिपाशा, नील नितिन मुकेश, ओमी वैद्य

विधा- थ्रिलर अब्बास-मस्तान, २००३ की हालीवुड ब्लाकबस्टर "दि इटैलियन जाब"पे आधरित "प्लेयर"लेकर आये है.फिल्म का बड़ा आकर्षण अब्बास-मस्तान के थ्रिलर बनाने की अनोखी शैली है. "प्लेयर" एक हाई प्रोफाइल चोरी के बारे में है. उनकी ज्यादातर फिल्मे हालीवुड पे ही आधारित होती जिसमे वो ग्लेमर का तडका लगा के बड़ी बखूबी के साथ पेश करते है. कुछ फिल्मो की लिस्ट ये रही-

Race - Good bye Lover

Nazaab- Dot the I

36 China Town - Once Upon A Crime

Aitraaz- Disclosure

Taarzan:The Wonder Car - Christine

Hamraz- A Perfect Murder

Ajnabee -Consenting Adults

Baadshah- Nick Of Time

Daraar- Sleeping With The Enemy

Baazigar- A Kiss Before Dying


नाम चालीस चौरासी

रिलीज कि तारीख- १३ जनवरी

निर्देशक- ह्रदय शेट्टी


पात्र- नसीरुद्दीन शाह, अतुल कुलकर्णी.के के मेनन, रवि किशन

विधा- हास्य, अपराध

नोट- ये फिल्म चार पुलिस वालो के इर्द गिर्द घुमती है जो रात में एक वैन में एक मिशन के लिए निकलते है जो उनकी जिंदगी के लिए बड़ा अवसर है. लेकिन कहानी में घुमाव आता है जब एक दूसरा पुलिस वाला उन्हें रोक अपने साथ एक खतरनाक गैंगस्टर को पकड़ने के लिए बैकअप देने लिए कहता है. फिल्म में रात भर हुयी घटनाओं को हास्य के आवरण में दर्शाया गया है. ह्रदय शेट्टी इसके पहले प्लान” “गाडफादर दि लिजेंड कंटिन्यु" और प्यार में ट्विस्टका निर्देशन कर चुके है. सहायक निर्देशक के तौर पे उनकी झोली में कांटे”, “हमेशा कुछ ना कहोऔर आतिशजैसी फिल्मे है.


नाम चार दिन की चांदनी

रिलीज कि तारीख- १३ जनवरी

निर्देशक- समीर कर्णिक

पात्र- तुषार कपूर, कुलराज रंधावा, अनुपम खेर, ओमपुरी

विधा- रोमांस

नोट- समीर कार्णिक ने इसके पहले क्यों ...हो गया ना! (२००४)”, “नन्हे जैसलमेर”(२००७), ”हीरोज

(2008)” और वादा रहा (२००९) जैसी फिल्मो का निर्देशन किया है. उनकी पिछले साल आयी फिल्म यमला पगला दीवानासाल कि हिट फिल्मो में से एक है.



नाम घोस्ट

रिलीज कि तारीख- १३ जनवरी

निर्देशक- पूजा जतिंदर बेदी

पात्र- शाइनी आहूजा,सयाली भगत

विधा- हारर

नोट- इस फिल्म कि कहानी, पटकथा, लेखन और निर्देशन सभी पूजा जतिंदर बेदी ने किया है. शाइनी के ऊपर लगे आरोपों के बाद ये उनकी पहली फिल्म ही.



नाम साड्डा अड्डा

रिलीज कि तारीख- १३ जनवरी

निर्देशक - मुजफ्फर बेग

पात्र- करनवीर शर्मा, रोहिन राबर्ट भौमिक संपत

विधा- ड्रामा

नोट- फिल्म के किरदार वास्तविक जीवन से लिए गए है जो आपस में छोटी-छोटी बातो पे लड़ते है लेकिन सामान आने पे एक दूसरे का साथ भी देते है.


नाम ५ घंटे में ५ करोड


.नाम -अग्निपथ

रिलीज कि तारीख- २६ जनवरी

निर्देशक - करण मल्होत्रा

पात्र- ऋतिक रोशन, प्रियंका चोपड़ा, संजय दत्त, ऋषि कपूर

विधा- ​​लड़ाई ड्रामा.

नोट- ये बहुप्रतीक्षित फिल्म अपने ही नाम कि ब-नी 1990 कि हिंदी फिल्म(जिसमे अमिताभ बच्चन

को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला) कि रीमेक है. इस फिल्म का आकर्षण संजय दत्त का गेट-अप, (जिसमे उन्होंने सर और भौहों के बाल साफ़ करवा लिए है), ऋतिक रोशन का अमिताभ बच्चन द्वारा निभाए किरदार को नए तौर से निभाना, और धर्मा प्रोडक्सन है. इस फिल्म का गाना चिकनी चमेली” (जो कैटरीना कैफ का आइटम गीत है) पहले ही चर्चित हो चुका है.



3 comments:

Miss.Tejashri said...

:)))))))

$ChiTas$ said...

Hey thanks Shree Filmkhabari!!!

This is always nice to know about the new films releases... and here I got all the new upcoming films info under one roof :)....like post on Upcoming Films of Jan12...

Thanks again....good 'vishleshan' in short ...

--Chaitali

maanas said...

haa but inme se kuchh release nahi bhi hui :(